रायबरेली-नीम के पेड़ पर खुलेआम चल रहा आरा, हरियाली को उजाड़ रहे गुनाहगार

रायबरेली-नीम के पेड़ पर खुलेआम चल रहा आरा, हरियाली को उजाड़ रहे गुनाहगार

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - क्षेत्र में इस समय हरियाली को उजाड़ने का खुलेआम खेल हो रहा है । हरियाली के गुनाहगार दिन के उजाले में प्रतिबंधित नीम के पेड़ को काट डाले हैं । इसके बावजूद जिम्मेदार मौन है ।
         मामला क्षेत्र के कोटिया चित्रा से बादशाहपुर गंगा घाट को जाने वाले मार्ग का है । गंगा के कटरी क्षेत्र में खुलेआम हरे पेड़ों की कटान की जा रही है । रविवार को मौसम खराब था , ऐसी दशा में हरियाली के दुश्मनों को मुफीद मौसम लगा , किंतु लोगों का आवागमन काफी कम था । इसका फायदा उठाकर एक व्यक्ति ने तीन नीम के हरे पेड़ काट डाले । उसके बाद वह आराम से पूरी लकड़ी भी उठा ले गया । ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी , इसके बावजूद कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा । इस प्रकार से पूरे क्षेत्र में रात दिन हरियाली को उजाड़ा जा रहा है और जिम्मेदार जानबूझकर आंखें बंद किए हुए है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि लकड़ी के अवैध कटान की कोई सूचना नहीं मिली है ।