रायबरेली-इबादतगाह भी सुरक्षित नहीं , कर्बला के रौजा को चोरों ने बनाया निशाना

रायबरेली-इबादतगाह भी सुरक्षित नहीं , कर्बला के रौजा को चोरों ने बनाया निशाना

-:विज्ञापन:-





 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब लोगों को अपना धार्मिक स्थल तक सुरक्षित नहीं है। लोगों को रात भर जागकर देवस्थलों पर रखवाली करना पड़ रहा है। पुलिस की सुस्ती से मनबढ़ हुए चोरों क्षेत्र में कई घरों को निशाना बना कर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इससे क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का पुलिस सुरक्षा से भरोसा उठता जा रहा है। चोरों एक धार्मिक स्थल से नकदी समेत धार्मिक आस्था का प्रतीक चिन्ह पार कर दिया। पुलिस जांच तक ही सीमित रह गई।
       यह मामला नगर के मास्टरगंज मोहल्ला स्थित हजरत इमामे हुसैन की याद में बना करबला के रौजा परिसर का है। यहाँ मुस्लिम धर्म के लोगों की भारी आस्था है। लोग यहाँ आते हैं और अपनी आस्था के अनुसार इबादत करते हैं,मन्नतें मांगते हैं।आध्यात्मिक शांति पाने की कोशिश करते हैं और मंजिलस का आयोजन करते हैं। यहां लोग अपनी हैसियत के अनुसार रौजे के अन्दर नकदी और प्रतीक चिन्ह रखते हैं। दो दिन पूर्व जब श्रद्धालुओं ने इबादत के लिए  दरवाजा खोला तो वहां रौजे का छोटा दरवाजा टूटा था और तभी चोरी की जानकारी हुई। गुरुवार को कर्बला कमेटी के जिम्मेदार नासिर हैदर ने बताया कि चोर पीछे की बाउंड्रीवाल लांघकर पीछे का दरवाजा की कुण्डी तोड़कर अन्दर घुसे और रौजे के अन्दर से करीब आठ हज़ार रुपए की नकदी और आस्था का प्रतीक चिन्ह तीन पंजा चोर चोरी कर ले गए। नकदी समेत कुल करीब 20 हज़ार रुपए की चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि आसपास मोहल्ले में भय का माहौल है। अब तो धार्मिक स्थल भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। 
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले दो तीन दिन पुराना है। पुलिस जाँच की जा रही है। जल्द चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।