रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में करंट की चपेट में आने मवेसी दर्दनाक मौत

रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में करंट की चपेट में आने मवेसी दर्दनाक मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय प्रताप सिंह 

जमुरवां बसकटा गांव में करंट से भैंस की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

महराजगंज – कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमुरवां बसकटा गांव में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह से ही हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे गिरा हुआ था, लेकिन इसकी सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। परिजनों का कहना है कि यदि समय पर विभाग की टीम पहुंचती, तो इस हादसे को रोका जा सकता था।

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और उन्होंने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है।