रायबरेली: होटल मेंं घुसा डंपर, संचालक और कर्मचारी बाल बाल बचे

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-लखनऊ-प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित होटल में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार डंपर घुस गया। होटल संचालक और कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि घटना के समय होटल में ग्राहक मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे से हाईवे पर आधा घंटे तक आवागमन भी बाधित रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डंपर की रफ्तार अधिक थी। इसलिए वाहन अनियंत्रित होकर होटल में घुसा। पुलिस ने डंपर कब्जे में लेकर यातायात को सुचारू रूप से शुरू कराया।
शहर के आईटीआई मोड़ के पास हाईवे किनारे खानपान का होटल है। शाम करीब चार बजे रायबरेली से लखनऊ की तरफ जा रहा डंपर होटल के अंदर घुस गया। उस समय होटल पर संचालक और कर्मचारी ही मौजूद थे, जो दूसरे कक्ष में बैठे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में डंपर आया और होटल के शटर को तोड़़ते हुए अंदर घुस गया। संचालक और कर्मचारी भाग खड़े हुए।
संचालक प्रशांत के मुताबिक, हादसे में होटल का शटर, मेज, कुर्सी समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए। । मिल एरिया थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा।

