रिश्वत में मांगे अंडरगारमेंट्स और मटन. गिरफ्तार हुई महिला दरोगा का ऑडियो वायरल, जानें क्या हुई डील!

रज्य के पश्चिमी चंपारण जिले की शिकारपुर थाने में पदस्थ दरोगा प्रीति कुमारी को उसके सहयोगी के साथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था. अब इसी मामले से जुडा एक ऑडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी दरोगा अपने सहयोगी से ब्रा, पैंटी और मटन की पार्टी मांग रही है.
इस ऑडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे हैं. हालांकि TV9 डिजिटल इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल विजिलेंस के शिकंजे में आई महिला दरोगा प्रीति कुमारी से जुड़े एक ऑडियो के वायरल होने का दावा किया जा रहा है. इस ऑडियो में प्रीति कुमारी कथित रूप से अपने सहयोगी से ब्रा, पैंटी और मटन पार्टी की मांग कर रही है. वह अपने सहयोगी से स्वादिष्ट मटन खिलाने की बात कह रही है. महिला दरोगा द्वारा अंडरगारमेंट की मांग करने पर अर्जुन सोनी नाम का शख्स कहता है कि वह बहुत जल्द ब्रा और पैंटी पहुंचा रहा है. इतना ही नहीं इस ऑडियो में महिला दरोगा अपने दलाल से जमीन बेचने में कमीशन के प्रतिशत की भी बात कह रही है.
रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई महिला दरोगा
विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में शिकारपुर थाने में पदस्थ महिला दरोगा प्रीति कुमारी को उनके आवास पर ही छापा मारकर रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. प्रीति कुमारी 12 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार की गई थीं. विजिलेंस ने प्रीति के साथ उसके सहयोगी अर्जुन सोनी को भी गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक एक मुकदमे में लाभ पहुंचाने के लिए महिला दरोगा ने 15 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी थी. लेकिन सौदा 12 हज़ार में तय हुआ.
विजिलेंस टीम ने बिछाया जाल
जिसके बाद विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और जैसे ही रिश्वत की रकम दी गई, दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. विजिलेंस की टीम ने महिला दरोगा के आवास पर भी छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. यह कार्रवाई शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया निवासी फिरोज़ कौशर की लिखित शिकायत पर की गई थी. फिरोज़ कौशर ने विजिलेंस को यह जानकारी दी थी कि केस में मदद करने के लिए उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है. अब यह ऑडियो कई सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.


