रायबरेली-जमीनी विवाद में रक्तरंजित हुआ गांव , महिला को बेरहमी से पीटा

रायबरेली-जमीनी विवाद में रक्तरंजित हुआ गांव , महिला को बेरहमी से पीटा

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- खेतों में जबरन मेड़ बांधने से मना करने पर महिलाओं समेत करीब एक दर्जन दबंगों ने घर में घुसकर महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी। राजस्व और पुलिस की टीम की मौजूदगी में पीड़िता को कब्जा न देने और पिलर गिराने पर दबंगों के विरुद्ध पूर्व में मुकदमा दर्ज है। 
         मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के महिमापुर मजरे गंगौली गाँव का है। गाँव निवासी रामपति ने करीब दस वर्ष पूर्व गाँव से कुछ दुरी और ढाई बीघे भूमि का बैनामा करवाया है। इस भूमि के कुछ हिस्से पा गाँव के एक काश्तकार परिवार ने कब्जा कर लिया है। उनके कब्जे के विरुद्ध पीड़िता रामपति ने एसडीएम न्यायालय में राजस्व की धारा 24 के तहत वाद योजित किया और सीमांकन के बाद अपने पक्ष में पत्थर निशानदेही का आदेश पारित करवाया। पाँच दिन पूर्व राजस्व और पुलिस टीम गाँव में पीड़िता की भूमि पर पत्थर निशानदेही कराने पहुंची थी। आरोप है कि पुलिस और राजस्व टीम के सामने ही पीड़िता पक्ष द्वारा लगाए गए पत्थरों को दबंगों ने तोड़ दिया। जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने अखिलेश कुमार, अमरेश कुमार, अमृत लाल, राम दुलारी, वन्दना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को दबंगों ने फिर से इसी भूमि पर मेड़ बांधने लगे। जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत किया। इसके बाद भी दबंग आरोपी नहीं माने और सोमवार की शाम को भी भूमि पर मेड़ बांधते रहे। पीड़िता के मना करके खेतों में बने घर के अन्दर चली गई। आरोप है कि नाराज आरोपियों ने परिवार की महिलाओं समेत एक दर्जन दबंगों नई घर ने घुसकर महिला की लाठी, डंडों और ईंट पत्थर से पिटाई कर दी। महिला के शोर मचाने पर गांव के लोगों ने बीच बचाव किया तो उसकी जान बची। घायल रामपति को एम्बुलेंस की मदद ईलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। 
कोतवाल संजय कुमार का कहना है मामले जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।