रायबरेली-अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में ट्रैक्टर चालक की मौत, एक गम्भीर,,,,,?

रायबरेली-अलग-अलग जगहों  पर हुई दुर्घटनाओं में ट्रैक्टर चालक की मौत, एक गम्भीर,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-क्षेत्र में अलग-अलग जगहों  पर हुई दुर्घटनाओं में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। तो वहीं दूसरे की हालत गंभीर होने पर उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
      बीकरगढ़ निवासी राजेश कुमार ट्रैक्टर चालक का कार्य करता है। सोमवार की दोपहर वह ट्रैक्टर लेकर उमरन स्थित राख के बंधे पर गया हुआ था। बताते हैं कि ट्रैक्टर की गति तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर बंधे से पलट गया। जिसमें दबने से राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया।
   दूसरी घटना लखनऊ प्रयाग राज मार्ग स्थित बाबूगंज पेट्रोल पंप के पास की है। मिर्जापुर ऐहारी निवासी रविकांत मिश्र पेट्रोल पंप के सामने हाईवे किनारे खड़े हो कर गन्ने की जूस की दुकान पर खड़े होकर जूस पी रहे थे। तभी रायबरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर जूस की ठेली में जोरदार ठोकर मार दी। घटना में रवि शंकर की हालत गंभीर होने के बाद राहगीरों द्वारा उसे सीएससी लाया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि बीकर गढ़ निवासी ट्रैक्टर चालक राजेश कुमार अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। वहीं रविकांत को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। प्रार्थना पत्र मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।