रायबरेली में छह बच्चों की मां पति को छोड़कर 20 साल के प्रेमी संग फरार, 20 वर्ष बाद पति को छोड़ा

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-छह बच्चों की मां को अपने से 20 वर्ष कम उम्र के युवक से प्यार हो गया। इनका प्रेम ऐसा परवान चढ़ा कि वो अपने 20 वर्ष के प्रेमी के साथ फरार हो गई।महिला का विवाह बीस वर्ष पहले हुआ था।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह को पति ने शुक्रवार को शिकायती पत्र देकर पत्नी को खोजे जाने की गुहार लगाई है। मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना है।
20 वर्ष पूर्व उनका विवाह रामलली के साथ हुआ
गुरुबक्शगंज के पूरे दुनियापति का पुरवा के गयादीन ने अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में बताया कि करीब 20 वर्ष पूर्व उनका विवाह रामलली के साथ हुआ था। उनके चार पुत्रियां व दो पुत्र हैं। आरोप है कि 21 अगस्त को रामलली बाजार जाने की बात कहकर घर से आभूषण व 60 हजार रुपये नकदी लेकर निकली थी। इसके बाद फिर घर वापस नहीं लौटी।
पीड़ित एक पैर से विकलांग
काफी खोजने के बाद में पता चला कि गांव का ही एक 20 वर्षीय युवक रामलली को बहला फुसला व तरह-तरह का प्रलोभन देकर भगा ले गया है। गयादीन का कहना है कि वह एक पैर से विकलांग हैं और किराना की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पत्नी के चले जाने से उनके परिवार के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। गयादीन का आरोप है कि गुरुबक्शगंज थाने में शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।


