रायबरेली-नशे में धुत युवक ने घर में अकेली महिला को दबोचा

रायबरेली-नशे में धुत युवक ने घर में अकेली महिला को दबोचा

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

- दुष्कर्म करने की कोशिश की , मारा पीटा

ऊंचाहार-रायबरेली - घर में अकेली महिला को पाकर एक नशेड़ी युवक उसके घर में घुस गया और महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की ।महिला चीखी चिल्लाई और घर से बाहर बाहर निकली तब उसकी आबरु बज पाई । पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।
         घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव की है ।गांव की रहने वाली महिला का कहना है कि शुक्रवार की सुबह वह घर में अकेली थी। तभी मौका पाकर गांव का एक युवक नशे की हालत में उसके घर में घुस गया। उसने महिला को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। महिला ने उसका विरोध किया और चिल्लाई तो उसके साथ उसने मारपीट भी की गई।  किसी तरह घर से भाग कर महिला ने अपनी आबरु बचाई। उसके बाद युवक उसे धमकी देते हुए चला गया। उसके बाद कोतवाली पहुंची महिला ने मामले की तहरीर दी है।  संजय कुमार ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। इसमें विधिक कार्रवाई की जाएगी ।