रायबरेली-एक हर्बल प्रोडक्ट विक्रेता के साथ दर्जनों लोगों द्वारा मारपीट कर मोबाईल स्कूटी छीनकर भागने का आरोप

रायबरेली-एक हर्बल प्रोडक्ट विक्रेता के साथ दर्जनों लोगों द्वारा मारपीट कर मोबाईल स्कूटी छीनकर भागने का आरोप

-:विज्ञापन:-




      रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- क्षेत्र में एक हर्बल प्रोडक्ट विक्रेता और उसकी टीम के साथ दर्जन भर लोगों द्वारा मारपीट कर मोबाईल और स्कूटी छीनकर भाग जाने का मामला सामने आया है। घायल पीड़ित ने प्राथमिक उपचार के बाद मामले की शिकायत कोतवाली दर्ज कराई है।
      यह पूरा मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र पूरे किसुनी साराएं मजरे गोकना गाँव का है।  बिहार राज्य के जिला बेगूसरायें के बखरी गांव निवासी सौरभ  हर्बल प्रोडक्ट बेचने का कार्य करता है। वर्तमान समय में वह सलोन कस्बे में किराए के माकान में रहता है। गुरुवार को वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ गाँव में प्रोडक्ट बेचने आया था। आरोप की शाम को लौटते समय गांव करीब ही एक दर्जन भर दबंग आए और लाठी डंडों अनावश्यक ही उसपर हमला कर दिया और भागने लगे। किन्तु जाते जाते सौरभ की स्कूटी और मोबाईल छीन ले गए। इतना ही नहीं टीम के अन्य सदस्यों की बाइक में भी तोड़फोड़ किया। दबंगों के हमले से प्रोडक्ट विक्रेता सौरभ के सिर समेत शरीर के कई अन्य हिस्से में चोट लगने से वह घायल हो गया। उसने अपना प्राथमिक उपचार कराया और शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सियाराम राजपूत ने बताया कि मामले जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।