रायबरेली-24 घंटे बीत जाने के बाद भी ध्यान नही दे रहे डलमऊ बीडीओ

रायबरेली-24 घंटे बीत जाने के बाद भी ध्यान नही दे रहे डलमऊ बीडीओ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

नाली खुदवाने के बाद भी नहीं निकला पानी, बाबा साहब की प्रतिमा के आसपास भी जलभराव

डलमऊ ब्लॉक के खोदयपुर गांव में जलभराव की समस्या

रायबरेली जिले के डलमऊ विकासखंड स्थित खोदयपुर गांव में जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा नाली खुदवाने के 24 घंटे बाद भी पानी की निकासी नहीं हो पाई है गांव के निवासी शांति देवी पति सुंदर लाल सहित आठ लोग घर पे रहते है लोगों ने बताया कि अधिकारी आए और नाली खुदवाई। लेकिन इससे कोई राहत नहीं मिली। जलभराव की वजह से ग्रामीणों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। पानी के दूषित होने की समस्या भी बढ़ रही है गांव में स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के चारों ओर भी पानी जमा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित हैं। जमीनी स्तर पर स्थिति अलग है और समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है ग्राम प्रधान और वीडियो की शिथिलता का कारण है कि ग्रामीणों को जलवाओं की समस्या से जूझना पड़ रहा है और ग्रामीणों पर जल भराव की समस्या से बीमारी का खतरा मंडरा रहा  है