रायबरेली-एनएचएआई का बड़ा खेल, जाने क्या,,,, ?

रायबरेली-एनएचएआई का बड़ा खेल, जाने क्या,,,, ?

-:विज्ञापन:-


  रिपोर्ट-सागर तिवारी

फुटपाथ खत्म करके बना दी मात्र चार मीटर की सड़क

ऊंचाहार -रायबरेली -प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर सरकार पूरी संजीदगी के साथ लगी है । प्रयागराज को जाने वाले मार्गों को सुगम बनाने के लिए पूरा सरकारी आमला लगा है , किंतु एनएचएआई ने ऊंचाहार में सड़क निर्माण में बड़ा खेल करके पूरी यातायात व्यवस्था को चौपट कर दिया है । क्षेत्र के सवैया तिराहा पर फुटपाथ को खत्म करके मात्र चार मीटर की सड़क बना दी गई , जिससे वाहन रेंगते हुए आवागमन कर रहे हैं।
          लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग का चौड़ीकरण किया गया है । क्षेत्र के सवैया तिराहा पर मुख्य मार्ग के दोनों ओर सर्विस रोड बनाई गई है । जिसमें एक ओर से कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन आयेंगे । इस सर्विस रोड को छह मीटर चौड़ी बनाया गया है । दूसरी ओर की सर्विस रोड से प्रयागराज से कानपुर और उन्नाव को जाने वाहन जाएंगे । यह मार्ग मात्र चार मीटर चौड़ा है । इसमें कोई फुटपाथ भी नहीं है । भारी वाहन औसत तीन मीटर चौड़े होते हैं । इस मार्ग पर जब भारी वाहन निकलते हैं तो पूरी सड़क भर जाती है और रेंगते हुए वाहन निकलते हैं । सड़क के किनारे दुकानों का व्यवसाय भी पूरी तरह चौपट हो गया है । क्योंकि इन दुकानों के सामने यदि कोई बाइक भी खड़ी हो जाती है तो पूरा मार्ग अवरुद्ध हो जाता है । 
      दरअसल यह दुश्वारियां एनएचएआई के जिम्मेदारों की लापरवाही से पैदा हुई है । सड़क निर्माण से पहले जब राजमार्ग के किनारे के भवनों का अधिग्रहण करके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई, उस समय एनएचएआई के अधिकारियों ने इसका आंकलन ही नहीं किया कि इतनी सकरी रोड से भारी वाहनों का आवागमन कैसे होगा ? अब जब सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है तो यह संकट सामने आया । जिससे प्रयागराज की राह में बड़ा पैदा हो गया है । जो महाकुंभ के दौरान जब सड़क पर वाहनों की भीड़ होगी तो बड़ी भयावह स्थित होगी ।