रायबरेली-श्रीमद भागवत कथा सुनने से मिलता है मोक्ष - पंडित विपिन पांडेय,,,,

रायबरेली-श्रीमद भागवत कथा सुनने से मिलता है मोक्ष - पंडित विपिन पांडेय,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-मोक्ष की कामना प्रत्येक मनुष्य करता है, लेकिन सभी को सही राह नहीं मिलती है। भागवत महापुराण कथा एक एेसा मार्ग है, जो प्रत्येक को मोक्ष की ओर ले जाती है। राजा परीक्षित को मिले श्राप से हुई मृत्यु के बाद भी कथा सुनने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। इसलिए कलयुग में मोक्ष की कामना करते है तो श्रीमद् भागवत महापुराण कथा से श्रेष्ठ मार्ग कोई नहीं है। यह बातें बुधवार को क्षेत्र के कबीर बाबा चौराहा में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में कथावाचक आचार्य पंडित विपिन पांडेय ने श्रद्धालुओं से कहीं।
      श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का समापन बुधवार  को हुआ। कथावाचक आचार्य ने परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि राजा परीक्षित को सात दिनों में सर्प के डसने से मृत्यु होने का श्राप मिला और उन्होंने इन सात दिनों में ही श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर मोक्ष को प्राप्त कर भगवान के बैकुंठ धाम को चले गए। इस कलयुग में भी मनुष्य श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर अपना कल्याण भी कर सकते हैं। इस कलयुग मे भी मनुष्य भगवान के नाम स्मरण मात्र से भगवत् शरणागति की प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बना सकते हैं। इसके बाद भागवत महापुराण की आरती भक्तों ने भक्तिभाव से ओत-प्रोत होकर की।भागवत महापुराण कथा का समापन हवन-पूर्णाहुति के साथ हुआ। मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं ने हवन-पूर्णाहुति की। इसके बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण भंडारे के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर यजमान सियाराम कौशल , उर्मिला कौशल , पूर्व प्रधान लालचंद कौशल , पूर्व प्रधान माधुरी कौशल , गया कौशल , उमेश कौशल , दिनेश कौशल , बबलू कौशल , अमित वर्मा , मंजू वर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मैजुद थे ।