Raibareli-लाखों की लागत से बनी पानी टंकी नहीं बुझा रही प्यास,बनी शोपीस*

Raibareli-लाखों की लागत से बनी पानी टंकी नहीं बुझा रही प्यास,बनी शोपीस*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*पेयजल संकट से जूझ रही है आधा दर्जन गांव की लगभग 20 हजार की आबादी*

*शिकायती पत्र से लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन तक किया किंतु कार्यवाही रही सिफर*



सरेनी-रायबरेली-2 साल पहले फेल हुए सरेनी ग्राम पंचायत की पानी टंकी का रिबोर आज तक नहीं हो पाया है!जिससे सरेनी सहित आसपास के आधा दर्जन गांव की लगभग 20 हजार की आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है!टंकी से जलापूर्ति किये जाने को लेकर शिकायती पत्र से लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन तक किया किंतु कार्यवाही सिफर रही!मालूम हो कि सरेनी की टंकी का निर्माण 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के निर्देश पर कराया गया!टंकी जब जर्जर होकर गिरने की कगार पर पहुंच गई तो सांसद सोनिया गांधी ने अपनी निधि से इसका नवनिर्माण करा दिया किंतु टंकी तो नई बन गई परंतु इसके दोनों बोर अगस्त 2021 में फेल हो गए तब से टंकी शोपीस बनकर खड़ी है!ग्रामीण लगातार इसका बोर कराने की मांग कर रहे हैं,किंतु बोर नहीं किया जा रहा है!इसकी वजह से सरेनी इससे जुड़े पुरवे सरेनी बाजार,बरदारा,पूरे

 कुमेदान,गुलालपुर व साथ ही लखनापुर,रमईपुर,धनपालपुर गांव की भी जलापूर्ति ठप है!यह सभी गांव खारा पानी पीने को मजबूर हैं!जहां लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं,इस गांव के इंडिया मार्का हैंडपंप की टोटी से भी पानी की बूंद टपकनी बंद हो चुकी है! इनके रिबोर के लिए ग्राम प्रधान बजट की मजबूरी बता देते हैं इससे गांव में पीने के पानी का हाहाकार मचा हुआ है!लोग खेतों में लगे नलकूपों से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं!समाज सेवी सर्वेश कुरील ने  जिलाधिकारी से टंकी के फेल हुए बोर का तत्काल रिबोर करा कर जलापूर्ति शीघ्र शुरू कराए जाने की मांग की है!