मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने प्रभात गुप्ता हत्याकांड में किया बरी
लखनऊ : लखीमपुर खीरी के प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बड़ी राहत दी है. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ सरकार की अपील पर फैसला सुनते हुए कोर्ट ने उनको बरी कर दिया है. आपको बता दे कि बीती 21 फरवरी को सुनवाई के बाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने फैसला सुरक्षित रखा था. वहीं, 10 नवंबर 2022 को हुई सुनवाई के बाद भी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था.