कर्नाटक में बीजेपी की हार देखकर अखिलेश ने कसा तंज, कहा-भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अंत शुरू हो गया है

कर्नाटक में बीजेपी की हार देखकर अखिलेश ने कसा तंज, कहा-भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अंत शुरू हो गया है

-:विज्ञापन:-

लखनऊ; कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब तक आए रुझानों से बीजेपी को बढ़ नुकसान दिख रहा है. यहां कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. बीजेपी की हार को देखते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजे पर जमकर तंज कसा है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बँटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है. ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश है.”

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 124 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि भाजपा यहां पिछड़ते हुए दिख रही है. भाजपा यहां 70 सीटों पर आगे हैं. वहीं, जेडीएस 23 व अन्य 7 सीटों पर आगे हैं. रुझानों से कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलते दिख रहा है.