रायबरेली-दावत में अमेठी गए मासूम का शव कुएं से बरामद

रायबरेली-दावत में अमेठी गए मासूम का शव कुएं से बरामद

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली -दावत में अमेठी गया ऊंचाहार का एक मासूम लापता हो गया । उसका शव दूसरे दिन गांव के कुएं से बरामद हुआ है । घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
      ऊंचाहार कोतवाली के अरखा गांव निवासी दीपक अग्रहरि का पांच साल का बेटा प्रिंस परिवार के साथ अमेठी जनपद के ककवा गांव निमंत्रण में गया था । वहां विवाह के बाद ऐट होम का आयोजन था । सोमवार की रात कार्यक्रम चल रहा था । परिवार के लोग आयोजन में व्यस्त थे।इस दौरान प्रिंस लापता हो गया। देर रात जब कार्यक्रम में भीड़ कम हुई तब परिजनों ने प्रिंस की तलाश शुरू की । किंतु उसका कोई पता नहीं चल पाया । जिससे वहां हड़कंप मच गया । उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई । रात भर पुलिस और परिजन बच्चे की तलाश करते रहे। मंगलवार की सुबह गांव के एक कुएं से उसका शव बरामद किया गया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । इधर घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।