Raibareli-इंडिया मार्का नलों के अभाव में पेयजल की व्यवस्था ध्वस्त

Raibareli-इंडिया मार्का नलों के अभाव में पेयजल की व्यवस्था ध्वस्त

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली-सरकार की महत्वपूर्ण पेयजल योजना वर्तमान समय में ध्वस्त नजर आ रही है। क्योंकि सरकार द्वारा सांसद निधि एवं विधायक निधि के माध्यम से गांव से लेकर कस्बे तक पेयजल व्यवस्था के लिए इंडिया मार्का हैंड पंप की व्यवस्था की गई थी जिससे कि गरीब परिवार विधायक एवं सांसद सहित पैरवी कर इंडिया मार्का नल दरवाजे के बाहर लगाकर प्यास बुझाते थे लेकिन वर्तमान समय में गर्मियों के दिनों में गरीब इंडिया मारका से प्यास बुझाते थे लेकिन समय बीतता गया योजनाएं बदलती है । विकासखंड बछरावां के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 35 00 इंडिया मार्क आनल जनप्रतिनिधियों की शिफारस लगाए गए थे। नगर पंचायत बछरावां के अंतर्गत 145 इंडिया मारका नल  संचालित होते हैं। सरकार की मानसा के अनुरूप गांव में पेयजल व्यवस्था के लिए टंकियों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है लेकिन पेयजल की व्यवस्था को सुचारू रूप संचालित करने के लिए लंबे समय की आवश्यकता है। क्योंकि कहीं भी पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रही हैः ग्राम प्रधानों के माध्यम से रिबोर और मरम्मत कराई जा रही है लेकिन आज भी पेयजल व्यवस्था के लिए गरीब दर-दर भटक रहा है। गर्मियों के दिनों में गरीब आवश्यकता अनुसार विधायक और सांसद के माध्यम से इंडिया मार्का नलों को लगाकर अपनी प्यास बुझाने का काम करते थे विधायक और सांसद के माध्यम से प्रत्येक ब्लॉक में प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में इंडिया इंडिया मारका नल लगाए जाते रहे हैं। ज्यादातर इंडिया मारका  नलो मरम्मत की आवश्यकता है।