रायबरेली-वायरल वीडियो पर राजस्व निरीक्षक निलंबित , रिश्वत लेते हुए बना था वीडियो

रायबरेली-वायरल वीडियो पर राजस्व निरीक्षक निलंबित , रिश्वत लेते हुए बना था वीडियो

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - रिश्वत लेते हुए वायरल हुई वीडियो के मामले में तहसील के राजस्व निरीक्षक रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया गया है। 3 दिन पहले इनका वीडियो वायरल हुआ था।
      ज्ञात हो कि  ऊंचाहार तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक रजिस्ट्रार विजय कुमार ओझा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह एक किसान से रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे थे  वीडियो वायरल होने के बाद मामला अधिकारियों तक पहुंचा और अधिकारियों ने इसको संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है ।इसके साथ ही मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन भी किया गया है । उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर राजस्व निरीक्षक को निलंबित करके पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है।