रायबरेली-विद्युत कनेक्शन कटने पर उपभोक्ता ने काटा बवाल,,,

रायबरेली-विद्युत कनेक्शन कटने पर उपभोक्ता ने काटा बवाल,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-शुक्रवार को विद्युत विभाग की टीम ने रोहनिया गांव में विद्युत  शिविर लगाकर बकाया बिल जमा कराने व बिजली चोरी रोकने को लेकर चेकिंग चलाया गया। जिसमें गांव के ही देशराज का 44 हजार विद्युत बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया। जिसमें देशराज द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ कनेक्शन के काटे जाने को लेकर बात विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ता देख विद्युत विभाग द्वारा इसकी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मामले को शांत कराया। उपभोक्ता देशराज ने बताया कि दिसम्बर 2022 में उसने 10280 रूपये का सम्पूर्ण भुगतान कर रशीद भी प्राप्त कर ली थी। और मार्च 2023 में  विभाग द्वारा फिर से 41हजार रूपये बकाया की रसीद थमा दी। जिसके बाद से वह बिजली विभाग कार्यालय के लगातार चक्कर लगा रहा है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। शुक्रवार को 44हजार की बकाया राशि की रसीद देकर उसका बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इस  बाबत अवर अभियंता बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि विद्युत बकाया होने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काटा गया है। उपभोक्ता के बिल की जांच कराई जा रही है। जिसे दुरुस्त कराकर समस्या का निराकरण कराया जाएगा।