Raibareli-खबर का असर बेघर हुए 159 लोगों को सरकार की तरफ से मिली बड़ी राहत*

Raibareli-खबर का असर बेघर हुए 159 लोगों को सरकार की तरफ से मिली बड़ी राहत*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

जगतपुर-रायबरेली-गंगा एक्सप्रेसवे की जद मे आए 159 लोगों को सरकार की तरफ से 11.43 करोड़ मुआवजे के लिए भेजा गया है। 
मेरठ से प्रयागराज के बीच 596 किलोमीटर सफर को सुहाना करने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे में काम चल रहा है। किसानों के करीब 3300 बीघे जमीन खरीद कर जिला प्रशासन ने यूपी डाक उपलब्ध करा दिया है गंगा एक्सप्रेस वे की जद में तमाम ऐसे लोगों के आशियाने भी आ गए जो सरकारी जमीन पर बने ऐसे लोगों को जमीन का मुआवजा नहीं मिल सकता है। 
मुआवजा न मिलने से लालगंज डलमऊ ऊंचाहार और सलोन तहसील के 159 लोगो आशियाने संकट में आ गए थे। 

आर एक्सप्रेस ने प्रमुखता से इन गरीबों के साथ खड़े होकर के इनका साथ दिया और इनकी खबर प्रकाशित की गई 30 जून को आर एक्सप्रेस ने जगतपुर ब्लॉक के  कुर्मिन का पुरवा के लोगों की परेशानी को समझा और बेघर हो रहे गरीब किसानों के साथ निर्भीकता के साथ उनकी खबर प्रकाशित की गई। 
मंडलायुक्त की संस्तुस्ति के बाद 11.43 करोड़ों भुगतान के लिए आदेश दिए गए। 
उंचाहार 102 किसान 748.43 भुगतान
डलमऊ 47 किसान 330.32 भुगतान
लालगंज 07 किसान 53.91 भुगतान
सलोन 03 किसान 10.66 भुगतान
कुल 159 किसान 11.43 भुगतान