महाकुंभ जाने वाले रायबरेली के श्रद्धालुओं को राहत देगी स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ जाने वाले रायबरेली के श्रद्धालुओं को राहत देगी स्पेशल ट्रेन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

लखनऊ के आलमनगर से प्रयागराज संगम तक चलाई जाने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन रायबरेली जिले से होकर गुजरेगी। इससे रायबरेली, बछरावां और ऊंचाहार रेलवे स्टेशनों से कुंभ मेला के स्नानार्थियों को सुविधा मिल सकेगी।जनवरी व फरवरी में यह स्पेशल ट्रेन 33 दिन दौड़ाई जाएगी।

जनवरी में एक से 10, 17 से 26 तारीख तक और फरवरी 6 से 9 और 15 से 23 तारीख तक ट्रेन चलेगी। तय तिथियों में प्रयागराज संगम स्टेशन से दोपहर 12.20 बजे चलेगी। ऊंचाहार में दोपहर 2.15 बजे, रायबरेली में दोपहर 2.53 बजे और बछरावां में दोपहर 3.22 बजे पहुंचेगी और शाम 5 बजे लखनऊ के आलमनगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में आलमनगर से यह ट्रेन शाम 7.15 बजे चलेगी। बछरावां में रात 8.38 बजे, रायबरेली में रात 9.08 बजे और ऊंचाहार में रात 9.58 बजे पहुंचने का समय तय है। ट्रेन रात 11.25 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने बताया कि रायबरेली जिले से होकर गुजरने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल आ गया है। यह ट्रेन जनवरी और फरवरी में तय तिथियों में चलेगी।