Raibareli-विवाहिता हुई लापता परिजनों ने थाने में दी तहरीर

Raibareli-विवाहिता हुई लापता परिजनों ने थाने में दी तहरीर

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट सत्यम बाजपेई

जगतपुर रायबरेली-जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे बैशन मजरे जिगना उमा पत्नी प्रकाश उम्र 25 वर्ष दिनांक 03/05 /2023 को घर से बाहर गए हैं जो कि अभी तक वापस नहीं आई है घरवालों के द्वारा तरह-तरह की संकाय उनके मन में आ रही हैं लापता महिला की मां ने बताया है कि मेरी लड़की दिमाग की उलझन से परेशान रहती थी परिजनों के द्वारा सारे रिश्तेदारों क्या पता किया गया लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला पीड़िता की माँ ने जगतपुर थाने में तहरीर देते हुए थाना प्रभारी को अवगत कराया है। 

जब इस संबंध में जगतपुर थाना प्रभारी जगदीश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है खोजबीन की जा रही है।