Raibareli-बारातियों से भरी अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत 4 गंभीर रूप से घायल।

Raibareli-बारातियों से भरी अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत 4  गंभीर रूप से घायल।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय



सलोन - कानपुर से शादी समारोह से  वापस लौट रहे बारातियों से भरी एर्टिगा कार सुबह लगभग 5 बजे करहिया बाजार पुलिस चौकी के निकट रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग स्थित बरुआ चौराहा पर अनियंत्रित होते हुए पलट गई गाड़ी की चपेट में आने से एक  वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई। तथा कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिसमें चार लोगो की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। बारातियों से भरी अल्टिका कार संख्या यूपी 72 बी क्यू 6162 कानपुर के लाल का पुरवा गल्ला मंडी से  बारात से वापस प्रतापगढ़ जनपद के सगरा सुंदरपुर जा रही थी। शुक्रवार की सुबह लगभग 5:00 बजे जैसे ही पुलिस चौकी करहिया बाजार के निकट रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग स्थित बरुआ चौराहे पर पहुंची थी उसी बीच गाड़ी अनियंत्रित हो गई गाड़ी के अनियंत्रित होते ही रोड के किनारे झाड़ू लगा रही 60 वर्षीय चौबे पत्नी रामनाथ निवासी ओझा का पुरवा उसकी चपेट में आ गई जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। वृद्ध महिला को गाड़ी रौंदते हुए नहर पार कर बिजली का खंभा तोड़ते हुए लकड़ी की गुमटी पर चढ़ कर पलट गई। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया लोग बचाओ बचाओ की आवाज लगाने लगे। लोगो की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े कार सवार लोगों को बचाने में जुट गए।इस घटना में शाहिद पुत्र नासिर अली निवासी हंडौर जनपद प्रतापगढ़, मुमताज पुत्र नजीर निवासी सगरा सुंदरपुर प्रतापगढ़ ,राबिया पत्नी जमीर निवासी सगरा सुंदरपुर प्रतापगढ़, चांदबीबी पत्नी मुमताज निवासी गल्ला मंडी कानपुर नगर, गंभीर रूप से घायल हो गए इस घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन ले गए। वहां पहुंचते ही सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। कार की चपेट में आने से हुई वृद्ध महिला की मौत में पुलिस उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि दुर्घटनाग्रस्त कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी जिससे  अनियंत्रित हुई है। तथा यह अनुमान लगाया जा सकता है कि गाड़ी नहर को पार करते हुए लकड़ी के गुमटी पर चढ़ गई।