Raibareli-सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट की घटना का किया खुलासा,दो गिरफ्तार*

Raibareli-सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट की घटना का किया खुलासा,दो गिरफ्तार*
Raibareli-सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट की घटना का किया खुलासा,दो गिरफ्तार*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*लूट का सामान,17000 रुपये व दो मोटरसाकिलें बरामद*

*पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को भेजा जेल*

लालगंज-रायबरेली-लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है!लालगंज पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है!शनिवार को लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में पंजीकृत अभियोग के तहत अभियुक्तगण सौरभपाल पुत्र रामविलास निवासी गंगागंज मजरे गेगासो थाना सरेनी व हरिकेश सिंह उर्फ गब्बर सिंह पुत्र कालिका सिंह निवासी पुरे बेसन मजरे गेगासो थाना सरेनी रायबरेली को कुल 17000 रूपये लूट के व 6 अदद पायल सफेद धातु तथा 10 अदद बिछिया के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया,जिनके विरुद्ध थाना लालगंज पर विधिक कार्यवाही करते

 हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया!वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि बीती दिनांक 29 अप्रैल 2023 को हमने मिलकर राजेश कुमार सोनी पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ सोनी निवासी तिकोना पार्क वार्ड नंबर एक कस्बा व थाना लालगंज से लूट की थी,आज मौका पाकर हम इस सामान को बेंचने जा रहे थे तो पुलिस ने हमें पकड़ लिया!यह सामान उसी लूट से संबंधित है तथा दोनों मोटरसाइकिल (यूपी 33 ए.के. 3569 व यूपी 33 बी.सी. 9158) वही हैं जिनका प्रयोग हमने लूट करने में किया था!वहीं गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी है!