रायबरेली-कुंवारी युवती के गर्भ में पल रहा था बच्चा , जानकारी होने पर परिवार रह गया दंग , जाने पूरा मामला

रायबरेली-कुंवारी युवती के गर्भ में पल रहा था बच्चा , जानकारी होने पर परिवार रह गया दंग , जाने पूरा मामला

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली । एक युवती को युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला । लोकलाज के भय से युवती ने यह बात किसी नहीं नहीं बताई ।इस बीच युवती गर्भवती हो गई ।उसके बाद पूरे मामले की जानकारी हुई है ।पीड़िता की भाभी ने इसमें कोतवाली में तहरीर दी है।
         मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है ।गांव की रहने वाली एक युवती के साथ उसके दूर के एक रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया । लोकलाज और बदनामी के भय से  युवती ने यह बात किसी से नहीं बताई। मामला किसी की जानकारी में नहीं आया था । इसके बाद युवती गर्भवती हो गई । इस समय उसके गर्भ में पांच माह का भ्रूण है । अब इस मामले की जानकारी उसके परिवार को हुई है।  उसके बाद परिवार वालों ने युवक से संपर्क किया तो युवक ने परिवार वालों के साथ गाली गलौज की और उन्हें धमकाया। इसके बाद कोतवाली पहुंची पीड़िता की भाभी ने मामले की तहरीर दी है ।पुलिस घटना की जांच कर रही है ।कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है ।घटना में विधिक कार्रवाई की जाएगी।