दिल्ली से घर आ रहे युवक का दरवाजे पड़ा मिला शव, हत्या की आशंका

दिल्ली से घर आ रहे युवक का दरवाजे पड़ा मिला शव, हत्या की आशंका

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824


रायबरेली-शिवगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में घर के दरवाजे पड़ा मिला। युवक एक दिन पूर्व दिल्ली से निकला था और घर आ रहा था। परिवारजन ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।

बबूरिया का पुरवा मजरे बंकागढ़ निवासी दीपक कुमार दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। परिवारजन का कहना है कि दीपक मंगलवार को दिल्ली से घर के किए चला था।

बुधवार की सुबह जब घर के लोग निकले तो देखा कि दरवाजे पर दीपक का शव पड़ा है। शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।

शव ही हालत देख परिवारजन व ग्रामीणों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। परिजन का कहना है कि अरविंद के पिता लाल बहादुर लखनऊ में रहते हैं। उनको सूचना दी गई है वह जब आ जाएंगे, तब पुलिस को सूचना दी जाएगी।

थानाध्यक्ष विंध्य विनय कुमार का कहना है कि अभी ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।