रायबरेली-सगे भाई द्वारा हिस्सा न दिये जाने व मारपीट की धमकी दिये जाने का आरोप,,,,,

रायबरेली-सगे भाई द्वारा हिस्सा न दिये जाने व मारपीट की धमकी दिये जाने का आरोप,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-पिता की मृत्यु के बाद पैतृक संपत्ति में सगे भाई द्वारा हिस्सा न दिये जाने व मारपीट की धमकी दिये जाने की कोतवाली में शिकायत की गई है।
मामला क्षेत्र के गांव अरखा का है,गाँव निवासी चन्द्रकांत उपाध्याय का कहना है कि उनके  पिता की मृत्यु के बाद दो हिस्सों में बंटी पैतृक संपत्ति में उनके सगे भाई द्वारा हिस्सा नहीं दिया जा रहा है और 25 बिस्वा आम की बाग को भाई द्वारा अकेले बेंचकर पैसा भी नहीं दिया गया और मांगने पर मारपीट की धमकी भी दी जा रही है,गुरुवार को पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत की है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि दोनो पक्षों को बुलाकर मामले का निस्तारण कराया जायेगा।