रायबरेली में राजकुमार द्विवेदी डीह के बने मण्डल अध्यक्ष

रायबरेली में राजकुमार द्विवेदी डीह के बने मण्डल अध्यक्ष

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली - बीते दिन भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय की संस्तुति के आधार पर मण्डल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि निर्वाचित किये । इसी क्रम में सलोन विधानसभा क्षेत्र के राजकुमार द्विवेदी पुत्र राधेश्याम द्विवेदी को डीह मण्डल अध्यक्ष के रूप में घोषित किया गया । गौरतलब है कि श्री द्विवेदी विगत छः वर्षों से पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं । वर्ष 2017 से 2019 तक मण्डल महामंत्री युवा मोर्चा तथा 2019 से नतीजे घोषित होने तक बतौर मण्डल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रहे थे । अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने राजकुमार द्विवेदी को मण्डल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया है । राजकुमार द्विवेदी ने पार्टी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे अपने पद की गरिमा बनाये रखते हुए पार्टी द्वारा तय किये गए दायित्वों का पूर्ण निर्वहन करेंगे । उनके शुभचिन्तकों में खुशी की लहर है। इस मौके पर रणजीत सिंह , अनिल तिवारी, अनुराग शास्त्री, शिव सिंह ,धर्मेन्द्र शर्मा ,आनंद किशोर अग्रहरि, सूर्य कांत द्विवेदी ,राहुल जायसवाल, राजू सिंह, जगदीश श्रीवास्तव आदि ने माल्यार्पण कर बधाई दी ।