रायबरेली के लालगंज में स्थित बाबा बाल्हेश्वर मंदिर के तीन दिन बंद रहेंगे कपाट,जानिए वजह?

रायबरेली के लालगंज में स्थित बाबा बाल्हेश्वर मंदिर के तीन दिन बंद रहेंगे कपाट,जानिए वजह?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली- ऐहार के बाबा बाल्हेश्वर शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को पीतल के अरघे में विराजित किया जाएगा। इस कारण मंदिर के कपाट 16 जनवरी से तीन दिनों तक बंद रहेंगे। 19 जनवरी को सुबह चार बजे से मंदिर खुलेगा। यह जानकारी मंदिर के प्रधान पुजारी झिलमिल महाराज ने दी। उन्होंने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बाबा बाल्हेश्वर का अरघा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसकी मरम्मत का निर्णय लिया गया है। भक्तों के सहयोग से शिवलिंग के अरघे को पीतल से मढ़वाया जाएगा। इसलिए तीन दिन मंदिर बंद रहेगा बाबा बालेश्वर की पंडित झिलमिल जी महाराज जी ने जानकारी दी है और बताया है की शिवलिंग को पीतल के आगे में विराजित किया जाएगा इस कारण 16 जनवरी से 3 दिनों तक कपाट बंद रहेंगे 19 जनवरी को प्रातः काल 4:00 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे