रायबरेली-फोन करने को लेकर किशोर के अपहरण का प्रयास , कोतवाली में की शिकायत

रायबरेली-फोन करने को लेकर किशोर के अपहरण का प्रयास , कोतवाली में की शिकायत

-:विज्ञापन:-

 

  रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- क्षेत्रों के किशोर की उसके गाँव के ही एक युवक ने उसके घर पर फोन करने का आरोप लगाते हुई उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठाने लगा। शोर गुल सुनकर किशोर की मां ने बीच बचाव किया है।  मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है। 
        मामला कोतवाली क्षेत्र के पूरे लोधन हरबंधनपुर मजरे जब्बारीपुर का है। गाँव निवासी आशीष कुमार का आरोप है कि गाँव के ही एक युवक उनसे व उनके परिवार के लोगों से रंजिश रखता है। मंगलवार की दोपहर बाद आशीष का 15 वर्षीय भतीजा बृजेश घर पर था। तभी  युवक आया और भतीजे से अपने घर पर फोन करने का आरोप लगाते हुए उसे खींचकर जबरन अपनी बाइक पर बैठाने लगा। बृजेश बार बार फोन न करने की बात करता रहा। इस मामले की शोर गुल सुनकर किशोर बृजेश मां मौके पर पहुंच गई और उसने बेटे को बचा लिया। किशोर बृजेश की मां ओर चाचा आशीष ने विपक्षी पर भविष्य में बेटे के साथ अप्रिय घटना कारित करने की आशंका जताते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।