सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली गंदगी, मरीजों की बढ़ रही मुश्किले

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली गंदगी, मरीजों की बढ़ रही मुश्किले

-:विज्ञापन:-



महराजगंज-रायबरेली-कस्बा स्थित महराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई की स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है। अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे वहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे चिंताजनक स्थिति अस्पताल के ड्रेसिंग रूम की है, जहां से उपचार की अपेक्षा की जाती है, लेकिन वह अब शौचालय जैसा नज़र आ रहा है। इसके अलावा अस्पताल परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में भी गंदगी इस कदर फैली हुई है कि संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। इलाज के लिए आने वाले मरीज पहले से ही बीमार होते हैं, लेकिन यहां की गंदगी और अव्यवस्था उन्हें और बीमार बना सकती है। जगह-जगह गंदे पानी का जमा होना, कूड़े के ढेर और सफाई की लापरवाही से मच्छर और मक्खियों की भरमार हो गई है।आपको बता दे कि,सभी हालातों के बावजूद अस्पताल के अधीक्षक डॉ. गड़नायक पांडेय पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वह जानबूझकर इस लापरवाही को नजरअंदाज कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था को तुरंत सुधारा जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। क्योंकि स्वास्थ्य केंद्र अगर खुद बीमार हो जाए, तो जनता का इलाज कौन करेगा? मामले में सी एम ओ ने दूरभाष पर बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी व कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मचारी बख्से नहीं जाएंगे।