रायबरेली-बिना परमिशन आधा दर्जन प्रतिबंधित पेड़ो की कटान किये जाने के मामले में मुकदमा दर्ज,,,

रायबरेली-बिना परमिशन आधा दर्जन प्रतिबंधित पेड़ो की कटान किये जाने के मामले में मुकदमा दर्ज,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-बिना परमिशन करीबन आधा दर्जन प्रतिबंधित पेड़ो की कटान किये जाने के मामले में वनरक्षक की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार समेत तीन लोगों पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के  हमीदपुर बड़ागांव का है, जहां शुक्रवार को ठेकेदार द्वारा बिना परमिशन गूलर ,शीशम के करीबन आधा दर्जन पेड़ों को काटकर उनकी लकड़ी को ले जाया जा रहा था, ग्रामीणों की सूचना पर वनरक्षक अखिलेश यादव मौके पर पहुंचे तो कटान कर रहे लोग मौके से भाग निकले।शनिवार को वनरक्षक अखिलेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने महावीर पाल व शिवबाबू निवासी हमीदपुर बड़ागांव व ठेकेदार रामबाबू सोनकर निवासी मदारीपुर के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि वनरक्षक की तहरीर पर केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।