सैड़कों युवा हो चुके बूढ़े…नहीं हो रहीं शादियां, इस गांव में चल रहा गजब का खेल !
औरैया- सोशल मीडिया पर तो अक्सर किसी न किसी के शादी की वीडियो और अतरंगी तस्वीरें तो खूब वायरल होती है.और ऐसी तस्वीरों और वीडियो को लोग कई सोशल मीडिया ग्रुप पर भी खूब शेयर करते है.
लेकिन औरैया में तो उल्टी गंगा बह रही है.मतलब के औरैया एक गांव में लोगों की शादी नहीं हो रही है. गांव में कई युवाओं के होने के बाद भी कोई अपनी लड़की शादी के लिए नहीं देना चाहता है.
और सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है कि ऐसा होने की वजह क्या है.दरअसल, कैथौली गांव में विकास कार्य और विकास की रफ्तार न होने पर शादियां नहीं हो रही है. युवाओं को कोई भी अपनी लड़की शादी के लिए नहीं देना चाहता है.सैड़कों युवा बूढ़े हो चुके है.लेकिन शादियां नहीं हो रहीं है.विकास के लिए आज भी ग्रामीण तरस रहे है.