रायबरेली-सुंदरकांड का पाठ हवन पूजन एवं अनुष्ठान होंगे संपन्न

रायबरेली-सुंदरकांड का पाठ हवन पूजन एवं अनुष्ठान होंगे संपन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय सिंह

महराजगंज-रायबरेली-तहसील मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर मऊ गांव में महराजगंज/इन्हौना रोड पर लगने वाला बड़े बाबा मेला अपने निर्धारित तिथि 1 जनवरी को होगा। इससे पूर्व श्री सुंदरकांड का पाठ हवन पूजन एवं अनुष्ठान संपन्न होंगे, और 2 जनवरी को मेला कमेटी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, इस भंडारे में लगभग 10 हजार श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करते हैं।
    आपको बता दें कि, मेला कमेटी के अध्यक्ष रामपाल तिवारी ने बताया कि, 1 जनवरी को लगने वाला बड़े बाबा के मेले की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। परंपरा, आस्था और मनोरंजन की त्रिवेणी का दर्शन कराने वाला बड़े बाबा के मेले में धनुष यज्ञ और रात में रंगारंग कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा। नए साल के पहले दिन लगने वाला बड़े बाबा का मेला पूरी रौ में दिखेगा।
    उन्होंने बताया कि, 1 जनवरी को सुबह सर्वप्रथम श्री सुंदरकांड का पाठ तत्पश्चात विद्वान पंडितो द्वारा हवन पूजन के साथ मेला विशाल रूप ले लेगा। श्री तिवारी ने बताया कि, श्रद्धालुओं एवं दुकानदारों की सुविधा और सहूलियत ही उसका उद्देश्य है, जिसके लिए एक दर्जन युवाओं को इस काम में लगाया गया है। सब की जिम्मेदारी सप्ताह भर पहले ही तय कर दी गई थी। बेहद अनुशासित मानव प्रबंध का ही परिणाम है कि, विगत कई वर्षों से लगने वाले बड़े बाबा के मेले में कभी किसी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने पाती है और विशाल आयोजन में कहीं अव्यवस्था नजर नहीं आती। 
   मेले का एक महत्वपूर्ण आकर्षण झूले भी होते हैं। कई प्रकार के झूले बच्चों से लेकर युवाओं तक को रोमांचित करते हैं। 1 जनवरी को बड़े बाबा के मेले में लगने वाले झूले लोगों को आनंदित करेंगे।