रायबरेली-एनटीपीसी के दो नंबर यूनिट में आई खराबी , बंद किया गया उत्पादन

रायबरेली-एनटीपीसी के दो नंबर यूनिट में आई खराबी , बंद किया गया उत्पादन

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या 2 में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण गुरुवार की दोपहर इस यूनिट को बंद किया गया है ।
      बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर को करीब 1:30 बजे एनटीपीसी की यूनिट संख्या 2 को बंद कर दिया गया। जब यह यूनिट बंद की गई उसे समय इसका उत्पादन करीब 196 मेगावाट था ।बताया जाता है कि इस यूनिट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण प्रबंधन ने इसे बंद करने का निर्णय लिया। तकनीकी खराबी का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं है। इस बारे में तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा का कहना है कि बिजली की मांग कम होने के कारण यूनिट बंद की गई है, जबकि परियोजना सूत्रों का कहना है की यूनिट के टरबाइन में खराबी आई है ।जिसके कारण यूनिट को बंद किया गया है।