जाटलैंड में सपा ने खेला ब्राह्मण कार्ड, अमरपाल शर्मा को दिया सिंबल, रोचक बना बागपत का चुनाव…

जाटलैंड में सपा ने खेला ब्राह्मण कार्ड, अमरपाल शर्मा को दिया सिंबल, रोचक बना बागपत का चुनाव…

-:विज्ञापन:-

बागपत में सपा में चार दिन से प्रत्याशी को लेकर चल रहे सस्पेंस अब खत्म हो गया हैं. सपा ने पहले से बागपत लोकसभा सीट से मनोज चौधरी को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन मौके पर सपा ने साहिबाबाद से पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. नामांकन के आखिरी समय मे अखिलेश यादव ने बागपत सीट पर यानी जाटलैंड में ब्राह्मण कार्ड खेलकर चुनाव को रोमांचक बना दिया है. सपा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद बागपत लोकसभा सीट से अपना नामांकन कर दिया हैं.

बता दें कि अपरपाल शर्मा ने मीडिया के सामने जयंत चौधरी के खीर खाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मै तो पंडित हुं ओर देखिए मै तो खीर खाता ही रहता हूं. अमरपाल शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल करने जिला कलेक्ट्रेट पहुँचे अमरपाल शर्मा ने कहा की अखिलेश यादव ने ब्राह्मणो पर विश्वास जताया है.

ऐसे में सर्व समाज अबकी बार इस चुनाव मे अधिक से अधिक वोट डालकर अखिलेश यादव और इण्डिया गठबंधन के हाथो को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा की जितने के बाद वह विकास को गति देंने का काम करेंगे व साथ ही क्षेत्र के लोगो की समस्याओ का समाधान करेंगे. उन्होंने चुनाव को लेकर पहले से ही अपनी रणनीति तैयार कर ली है और उन्हें ब्राह्मण समाज से अलग देशखाप चौधरीयो का भी समर्थन मिल रहा है.