रायबरेली-डेढ़ माह बाद कानपुर ऊंचाहार ट्रैक पर दौड़ी रेलगाड़ियां,,,

रायबरेली-डेढ़ माह बाद कानपुर ऊंचाहार ट्रैक पर दौड़ी रेलगाड़ियां,,,

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -डेढ़ माह तक ऊंचाहार कानपुर रेलखंड के वीरान पर ट्रैक और रेलवे स्टेशनों पर मंगलवार को फिर रौनक आ गई । ऊंचाहार कानपुर रेल मार्ग का डेढ़ माह से बंद रहा संचालन मंगलवार से शुरू हो गया है । जिससे दैनिक यात्रियों ने बड़ी राहत महसूस की है । 
    ज्ञात हो कि बीते 20 मार्च से ऊंचाहार कानपुर रेल मार्ग का संचालन बंद था ।  क्योंकि कानपुर गंगा पुल पर रेल लाइन की मरम्मत का कार्य किया जा रहा था । इस दौरान, कई प्रमुख ट्रेनें भी निरस्त थी , जिनमें चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस, कानपुर-प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस, कानपुर-प्रयागराज पैसेंजर, रायबरेली-कानपुर वाया ऊंचाहार पैसेंजर और रायबरेली-कानपुर वाया डलमऊ पैसेंजर शामिल हैं। मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को सभी ट्रेनों का आवागमन चालू हुआ तो वीरान बड़े रेलवे स्टेशनों पर रौनक लौट आई । ऊंचाहार के स्टेशन अधीक्षक विनोद त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार से सभी ट्रेनों का संचालन पूर्ववत हो गया है ।