रायबरेली: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला

रायबरेली: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला

हादसे के बाद खून से लतपथ युवक सड़क पर तड़पता रहा

सूचना के बाद भी समय स नहीं पहुँची एम्बुलेंस

देर से एम्बुलेंस आने का ग्रामीणों ने पायलट से पूछा कारण

एम्बुलेंस के पायलट ने ग्रामीणों से भी की अभद्रता

डायल 112 पुलिस ने अपनी गाड़ी से युवक को सीएचसी पहुँचाया

डॉक्टर ने युवक को किया मृत घोषित

अगर समय से युवक को मिल जाता इलाज तो बच सकती थी जान

गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के लालपुर मजरे भीतर गांव की घटना