Raibareli-खाई में गिरी बाइक 3 बच्चों सहित पति, पत्नी घायल

Raibareli-खाई में गिरी बाइक 3 बच्चों सहित पति, पत्नी घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां- रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज हाईवे टोल प्लाजा के निकट बाइक अचानक अनियंत्रित हो जाने से खाई में गिर गई, जिसमें तीन छोटे बच्चे तथा पति,पत्नी कुल 5 लोग घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई गई है।
पहनासा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र चंद्र प्रकाश उम्र 30 वर्ष अपनी पत्नी सपना उम्र 28 वर्ष व अपने पुत्र अंशु कुमार उम्र 8 वर्ष एवं पुत्री राधिका उम्र 5 वर्ष एवं एक मासूम बालिका स्वातिका उम्र 2 वर्ष के साथ अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से अपने परिवार के साथ लखनऊ जा रहे थे, कि अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक अनियंत्रित हो जाने से बगल में स्थित सड़क के बाई तरफ एक गहरी खाई में पांचों लोग गिर गए। जिसके चलते सभी को गंभीर चोटें आई हैं।
 घटना को देख राहगीरों ने आनन-फानन सभी को खाई से बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। परंतु सपना एवं उनके पुत्र अंश की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।