रायबरेली-दरवाजे पर खड़ी चोरी की गई बोलेरो की शिकायत करना एक शख्स को पड़ा भारी जाने क्या,,,

रायबरेली-दरवाजे पर खड़ी चोरी की गई बोलेरो की शिकायत करना एक शख्स को पड़ा भारी जाने क्या,,,

-:विज्ञापन:-


 रिपोर्ट-सागर तिवारी



जगतपुर- रायबरेली-दरवाजे पर खड़ी चोरी की गई बोलेरो कार की  शिकायत करना एक शख्स को भारी पड़ गया। नाराज़ पुलिस कर्मियों ने शिकायतकर्ता के साथ बर्बरता की है। पीड़ित ने दरवाजे पर लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ करने समेत पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। 
     कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी मूलचंद्र गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल का आरोप है कि  उसकी पत्नी मंजू देवी के नाम बोलेरो पिकप यूपी-33-एटी-5079 का पंजीकरण है जिसे प्रार्थी चलाता है। 9 जनवरी की रात बोलेरो पिकअप पीड़ित के घर के पास बाहर खड़ी थी पीड़ित रात को लगभग दो बजे बाहर पेशाब करने आया तब गाड़ी खड़ी थी और भोर में लगभग 4.00 बजे जब बाहर निकला तो उसकी  बोलेरो पिकअप बाहर गायब थी। उसे अज्ञात चोर चुरा ले गये थे जिसके सम्बन्ध में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध स्थानीय थाने में लिखित प्रार्थना पत्र  दिया था। कोतवाली प्रभारी द्वारा पीड़ित का प्रार्थना पत्र तो लिया गया किन्तु उसपर अबतक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।  शनिवार की शाम 4:30 बजे प्रार्थी 3 प्रतिष्ठित लोगों के साथ थाने गया उस समय थाने पर कोतवाली प्रभारी  की कोई मीटिंग चल रही थी काफी देर इंतजार करने के बाद मीटिंग समाप्त होने पर जब कोतवाली प्रभारी के पास सभी लोग पहुँचे तो उन्होंने कहा कि तुम्हारी पिकअप चोरी की घटना में मुझे संदेह है रिपोर्ट नहीं लिखूँगा क्योंकि तुम्हारी ही गाड़ी क्यों चोरी हुई जबकि कई अन्य लोगों की गाड़ियां वहाँ खड़ी ही थीं। बताते चलें कि  14 दिसम्बर 2024 को प्रार्थी अपने लड़के की फीस हेतु दो लाख रूपये बैंक में जमा करने के लिए जाने को तैयार था और खाना खा रहा था यह दो लाख रूपये पीड़ित ने अपने मित्र से उधार लिए थे उसी समय सुबह करीब 10:30 बजे थाना प्रभारी जगतपुर अजय कुमार राय का कारखास सिपाही (जो अवैध ढंग से आय अर्जित करता है) प्रार्थी से कहा तुम्हें कोतवाल साहब ने साहब ने बुलाया है पीड़ित ने खाना खाने के बाद कोतवाली आने की बात किया। किन्तु रवि व पवन सिपाही तत्काल चलने के लिए दबाव बनाया और कहा कि खाना बाद में खाना पहले थाने चलो इसपर पीड़ित ने कहा मै खाना खाकर जाऊँगा आधा खाना खा चुका हूँ । आरोप है कि तभी सिपाहियों के फोन करने के बाद थाने से आरक्षी मनीष यादव, महेन्द्र और महिला सिपाही अन्जू आयीं आते ही पीड़ित को गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए सिपाही मारने लगा और घसीट कर जबरन जीप में बैठा दिया। मोहल्ले के लोगों द्वारा कहा गया कि इसके घर में सी.सी. टी.वी. कैमरा लगा हुआ है इसे मारो नहीं उस समय उसकी पत्नी प्रधान को बुलाने गयी थी उसी समय सिपाही मनीष यादव पीड़ित के घर में घुस गये और सी.सी. टी.वी. का डी.वी.आर. खोल लिया और उसी के पास फ्रिज के ऊपर रखे दो लाख रूपये व डी.वी.आर. लेकर थाने चले गये उसका फर्जी चालान कर दिया। अब पीड़ित ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।