रायबरेली-समाजसेवी ने जरूरत मंदो को बांटे कंबल

रायबरेली-समाजसेवी ने जरूरत मंदो को बांटे कंबल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए ग्राम पंचायत कजियाना निवासी समाजसेवी सिराज इदरीसी ने असहाय और जरूरतमंदों को बांटे कंबल तथा शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने हेतु प्रारंभिक पाठशाला के बच्चों को शिक्षा संबंधित सामग्री वितरित की 
अपने पैतृक  गांव कजियाना ,मखदुमपुर, मुताबल्लीपुर राणा, धमधामा ,आदि गांव में जाकर असहाय एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया 
समाजसेवी सिराज इदरीसी ने कंबल वितरण के दौरान कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है जब वह गरीब और असहयों की सेवा करें 
सर्दी के इस मौसम में गरीबों को गर्म कपड़े वितरण करना सच्ची मानव सेवा है यह कंबल हर उसे गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिसके पास ठंड से बचने का कोई उपाय नहीं है
 इस गलन भरी ठंड में कंबल वितरण से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता समाजसेवी  नफीस इदरीसी के छोटे भाई सिराज इदरीसी ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा