Raibareli-पैसे ना देने का और मोबाइल छीनने का लगाया आरोप

Raibareli-पैसे ना देने का और मोबाइल छीनने का लगाया आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

 रायबरेली-जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तिवारीपुर धोबहा दीपेश तिवारी पुत्र राज किशोर ने जगतपुर थाना में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि लंबरदार साहू पुत्र अज्ञात निवासी त्रिवेदी का पुरवा मजरे तिवारीपुर का रहने वाला है जिसके द्वारा मुझे भट्टे पर ₹15000 प्रति माह देने की बात कहकर भट्टे पर मजदूरी करने के लिए न्यायालय बर्थडे पर जाने से पहले मुझे ₹2000 और पहुंचने के बाद ₹3000 दिए उसने ₹5000 मुझे दिए थे फिर 15 दिन काम करने के बाद मुझसे कहा गया कि तुम काम अच्छा नहीं करते या कह कर दो हजार मुझसे  ले लिया मेरा मोबाइल भी मुझसे जबरन रखवा लिया और मुझे वहां से भगा दिया। मुझसे छीना हुआ मोबाइल कच्ची के द्वारा अपने लड़के अनुज के पास गांव भेज दिया गया। 


जब इस संबंध में जगतपुर थाना प्रभारी जगदीश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जानकारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी।