Raibareli-गेगासो गंगा घाट में स्नान करते समय डूबे युवकों के शव बरामद*

Raibareli-गेगासो गंगा घाट में स्नान करते समय डूबे युवकों के शव बरामद*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*महिला के दाह संस्कार में शामिल होने के दौरान हुआ था हादसा*

*स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत कर ढूंढ़ निकाले डूबे युवकों के शव*

*पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेजा*



सरेनी-रायबरेली-रविवार को गंगा नदी में डूबे दोनों युवकों के शवों को गोताखोरों की कड़ी मशक्कत से बरामद कर लिए गए हैं!रविवार शाम को ही अंकुश पुत्र राम मनोहर का शव बरामद हुआ था,वहीं सोमवार की सुबह दूसरे युवक रमाकांत पुत्र छोटेलाल का भी शव बरामद कर लिया गया है!पूरा मामला सरेनी स्थित गेगासो गंगा घाट का है,जहां रविवार को खीरों थाना क्षेत्र के मथुरा खेड़ा गांव के रहने वाले दोनों युवक गेगासों घाट में महिला के दाह संस्कार में शामिल होने आए थे!दाह संस्कार के बाद गंगा स्नान करने के लिए गंगा नदी में उतरे थे और उस दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से दोनों युवक डूब गए,जिसमें से एक युवक का शव रविवार की ही शाम को बरामद कर लिया गया था!वहीं दूसरे युवक के शव को भी सोमवार की सुबह पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया है!स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!वहीं घटना से आहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है!