रायबरेली-मौसम का यू टर्न , आसमान में घने बादलों और हवा ने बढ़ाई गलन, लोग घरों ने दुबके

रायबरेली-मौसम का यू टर्न , आसमान में घने बादलों और हवा ने बढ़ाई गलन, लोग घरों ने दुबके

-:विज्ञापन:-


   रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली -विगत तीन दिनों से मौसम बदल रहा है । रविवार को दिन भर घने बादल छाए रहे और दस किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली पछुआ हवाओं ने ठंड बढ़ा दी , जिसके कारण अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे ।
        रविवार को मौसम पूरी तरह बदला हुआ था । आसमान में घने बादलों के कारण रविवार को दिन भर रवि के दर्शन नहीं हुए । एक दिन पहले दिल्ली  एन सी आर में हुई बरसात और ओला गिरने के का असर देखने को मिला और पारा लुढ़क कर डिग्री पर पहुंच गया । जबकि रात का तापमान डिग्री रिकॉर्ड किया गया है । बढ़ी ठंड और मौसम में परिवर्तन के कारण अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे । रविवार होने के कारण स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद थे । जिसका असर सड़कों पर भी देखने को मिला । सड़क पर पैदल और दो पहिया वाहनों की संख्या कम थी । बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा । जिसके कारण दुकानदार निराश रहे । उधर ग्रामीण क्षेत्र में बादलों का झुंड देखकर किसानों को बारिश की उम्मीद थी , किंतु ओला गिरने की संभावना से किसान भी भयभीत रहे ।