रायबरेली-गरीबों की सेवा करने से मिलता है आत्मा को सुख, विधायक मनोज पान्डेय,,,,

रायबरेली-गरीबों की सेवा करने से मिलता है आत्मा को सुख, विधायक मनोज पान्डेय,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार की जनता मेरा परिवार है, इनकी सेवा में चौबीस घंटे में खड़ा हूँ,,,, 




ऊंचाहार-रायबरेली- रोहनिया में पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक मनोज पाण्डेय ने ठंड से बचने के लिए हजारों जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया। कम्बल पाकर गरीब और जरूरतमन्दों ने विधायक धन्यवाद और आशिर्वाद दिया इस दौरान विधायक ने मोदी सरकार की उपलब्धियाँ भी गिनाई। 
        रोहनिया विकास खण्ड के धौरहरा गांव में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक मनोज कुमार पाण्डेय ने प्रतिवर्ष कम्बल वितरण की भांति इस वर्ष भी अलग अलग गाँवों के गरीब और जरूरतमन्दों की पांच हज़ार कम्बल वितरण किया है। इस ग़लन भारी सर्दी में कम्बल पाकर  उनके चेहरे खिल उठे। आयोजित कार्यक्रम में विधायक मनोज कुमार पाण्डेय ने केन्द्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश में योगी सरकार द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों समेत अपने कामों को बताया। उन्होंने बताया कि वह जब पहली बार रोहनिया में आए थे तब सड़कें बदहाल हो चुकी थीं। बिजली पानी की समस्या थी।आप लोगों के आशिर्वाद से मैं विधायक बना तो रोहनिया में नई सड़क, नई चमकती सड़कें, बिजली घर का निर्माण, हैंड  पम्प लगवाने समेत किसानों के अभिशाप बनी बगुलाही झील की सफाई करवाई। उन्होंने ऐसे सैकड़ों कार्य गिनाए। अन्त में उन्होंने बताया कि रोहनिया समेत पूरा विधान सभा उनका परिवार है। गाँव का विकास कराने के लिए बड़े कदम उठाए जायेंगे। कार्यक्रम में आए हजारों लोगों ने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया
कार्यक्रम में शिवपूजन द्वेवेदी, इफ्तिखार अहमद, विश्राम पटेल, दिनेश पटेल, हर्ष वर्धन द्वेवेदी, पवन तिवारी, छोटे पासी, राजकुमार पासी, बब्बू जयसवाल, राजेन्द्र तिवारी,जितेंद्र पासी,पप्पू पाठक, मंडल अध्यक्ष अशोक पासी, मण्डल अध्यक्ष जगतपुर केके पटेल, श्री रामपाल, शिव पूजन द्विवेदी, अरूण पाण्डेय, विश्राम पटेल, अनिल पान्डेय,शिवपूजन, राजू सिंह, आदि मौजूद रहे।